केकड़ी, 9 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पांडे जयनगर भीलवाड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन पुरोहित आपलियास भीलवाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामपाल पांडे अंटाली भीलवाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल पांडे भीलवाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज पुरोहित मेवदाकलां अजमेर एवं महिला मंत्री संगीता त्रिपाठी गुलाबपुरा भीलवाड़ा का मंगलवार को केकड़ी आगमन पर समाज की ओर से अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर केकड़ी के अध्यक्ष बजरंग लाल व्यास, सचिव राजेंद्र ओझा, भानुप्रकाश पांडे, कैलाश शर्मा, गणेश शर्मा, नंदकिशोर शमा, अनिल कुमार पांडे, शेखर सिखवाल , दीपक पांडे, रामराज शर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, रमेश शर्मा, भागचंद शर्मा, रामगोपाल मिश्र, सूर्यप्रकाश, सत्य प्रकाश, चंद्र प्रकाश, बालमुकुंद मिश्र, मंजू देवी मिश्र आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत कि। वक्ताओं ने समाज सुधार, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, जरुरतमंद विद्यार्थियों की सहायता, निःशुल्क बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज के अनेक जने मौजूद रहे।
