Friday, August 15, 2025
Homeदेशचहुंओर गूंजे देशभक्ति के तराने, राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे बच्चे

चहुंओर गूंजे देशभक्ति के तराने, राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे बच्चे

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। 25 मिनट तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने कुल 6 गीत गाए। शुरुआत वंदेमातरम गीत से हुई। इसके बाद बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की…, झण्डा ऊंचा रहे हमारा…, हम होंगे कामयाब एक दिन… जैसे गीत गाकर माहौल को राष्ट्र प्रेम के रंग से सरोबार कर दिया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन में स्कूली बच्चों के अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES