केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान के पशुपालकों के लिए शनिवार को अच्छी खबर आई। अब लम्पी स्किन रोग के कारण उनके मवेशियों की मौत नहीं होगी। गायों को लंपी स्किन डिजिज के इंफेक्शन से बचाने के लिए राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग ने मवेशियों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरु कर दिया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे सरकार द्वारा भेजी गई कुल 14 हजार डोज प्राप्त हुई है। इनमे से 7 हजार केकड़ी व 7 हजार सावर के लिए आई है। चौहान ने बताया कि वैक्सीन की खेप प्राप्त होते ही जयपुर रोड स्थित गोशाला में गोवंश को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरु कर दिया है। शनिवार को यहां कुल 338 गोवंश को वैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। इस दौरान अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पालिका पार्षद मौजूद रहे। डॉ. चौहान ने बताया कि रविवार को बढ़ते कदम गोशाला में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा।
