Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनबीसलपुर बांध में जमा हो रही जलराशि ने मिटाई पेयजल संकट की...

बीसलपुर बांध में जमा हो रही जलराशि ने मिटाई पेयजल संकट की चिंता, जलस्तर ने छुआ जादुई आंकड़ा

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले समेत कई जिलों में पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में बुधवार को तेज गति से बढ़ोतरी हुई। बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता के अनुसार बुधवार को दोपहर 2 बजे बांध का जलस्तर आरएल 312.01 मीटर हो गया है। इस जलस्तर के अनुसार डेम में 17.708 टीएमसी पानी एकत्रित है। बीगोद में त्रिवेणी पर 5.60 मीटर का गेज चल रहा है। लिहाजा बांध में अगले 24 घंटे में बड़ी मात्रा में पानी की आवक होने की उम्मीद जताई जा रही है। बीसलपुर बांध के जमा हो रही जलराशि से आगामी दिनों में अजमेर, जयपुर, टोंक समेत कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति का संकट नहीं रहेगा।

RELATED ARTICLES