Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनअधूरे सड़क निर्माण से आवागमन दुश्वार, बारिश से रास्ता हुआ कीचड़मय

अधूरे सड़क निर्माण से आवागमन दुश्वार, बारिश से रास्ता हुआ कीचड़मय

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड पर चल रहा सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर जाने के कारण यह स्थिति बन रही है। प्रतिदिन कई दोपहिया व चौपहिया वाहन कीचड़ में फंस रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ब्यावर मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। छह माह से चल रहा कार्य कई बार बंद हो चुका है। कार्य बंद होने के कारण यहां कीचड़ की भरमार हो चुकी है। बारिश के कारण स्थित भयावह होती जा रही है।

केकड़ीः क्षतिग्रस्त ब्यावर मार्ग पर कीचड़ में फंसा ऑटो।

कई वाहन हो चुके है दुर्घटनाग्रस्त ठेकेदार ने सीसी सड़क का निर्माण कार्य इस तरह से किया है, कि वाहन चालकों को पूरे मार्ग पर परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतिदिन कई वाहन फंस रहे है। कई हादसे हो चुके है। एक दिन पहले भी यहां रोडवेज बस पलटी खाते खाते बच गई। लोगों का कहना रहा कि पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था किए बिना सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया। इसी कारण कीचड़ व गंदगी के हालात उत्पन्न हो रखे है।
केकड़ीः उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ब्यावर रोड के बाशिन्दे।

विभाग की उदासीनता ने बढ़ाई परेशानी इस संबंध में क्षेत्रवासियों द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन किसी तरह की सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। हैरान परेशान क्षेत्रवासियों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने की मांग की है। उनका कहना रहा कि जल्दी सुनवाई नहीं हुई तो क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पवन गौतम, राजकुमार लौहार, मुकेश आचार्य, मनीष प्रजापत, खुमान सिंह, अंकित कुमार, धनराज आर्चा, शंकरलाल, भगवान शर्मा, अमरचन्द, रामलखन समेत अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES