केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज होने लगी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केकड़ी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में ऋषिराज चौधरी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं एनएसयूआई ने ओमप्रकाश यादव को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। अध्यक्ष पद के लिए नामों की घोषणा होने के साथ ही गहमागहमी तेज होने लगी है। दोनों अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रणनीति बनाने का कार्य शुरु कर दिया है। अन्य पदों के लिए दोनों संगठनों में फिलहाल मंथन जारी है। सूत्रों की माने तो दोनों दल शेष रहे प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम समय में ही करेंगे।
छात्रसंघ चुनावों को लेकर गहमागहमी हुई तेज, एबीवीपी ने चौधरी व एनएसयूआई ने यादव को बनाया छात्रसंघ अध्यक्ष पद का प्रत्याशी
