केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बीसलपुर बांध के मुख्य केचमेंट एरिया बीगोद स्थित त्रिवेणी स्थल पर पानी की आवक बढ़ने से यहां डेम में दो गेट ओर खोल दिए गए है। इस तरह पूर्व में ख़ुले दो तथा दो नए गेटों को खोलकर कुल 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे जिला कलक्टर टोंक ने बटन दबाकर गेट नं 9 व 10 से पानी निकासी की शुरुआत की थी। इनमें एक गेट से 6 हजार क्यूसेक पानी निष्कासित किया जा रहा था। वही रात को एक गेट ओर खोल दिया गया।
दोपहर बाद पानी की आवक हुई तेज शनिवार सुबह पानी की आवक बढ़ने से एक ओर गेट खोलकर पानी की निकासी शुरु कर दी गई। सुबह गेट संख्या 10 को एक मीटर खोलकर 6 हजार क्यूसेक तथा गेट संख्या 8, 9 व 11 को खोलकर 3-3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। परन्तु दोपहर बाद पानी की आवक तेज होने से चारों गेटों को एक-एक मीटर खोल कर प्रत्येक गेट से 6010 क्यूसेक पानी की निकासी शुरु की गई है। इस प्रकार यहां 24040 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार बांध के जलस्तर को आरएल 315.50 मीटर रखते हुए अधिशेष पानी की निकासी की जा रही है।
संबंधित समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
जादुई आंकडे़ को छूने वाला है बीसलपुर का जलस्तर, डाउनस्ट्रीम में आवागमन पर लगाई रोक
गुड न्यूजः पूर्ण भराव क्षमता के नजदीक पहुंचा बीसलपुर बांध, कभी भी खुल सकते है गेट