केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी एवं जेएनयू कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन. न्याती, जेएनयू के सीनियर लाइजिंग ऑफिसर राजेंद्र मिठारवाल, जेएनयू के चांसलर डॉ संदीप बख्शी एवं डॉ. बृजेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में आयोजित शिविर में प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ, नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, मूत्र गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन द्वारा 264 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।

जयपुर में होंगे ऑपरेशन समस्त जांचें कर 26 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर जयपुर ले जाया गया। लायंस क्लब के सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, सह सचिव भरत माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राकेश जैन, निदेशक पदम रांटा, कैलाश गर्ग, मुरारी गर्ग आदि ने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ का माला पहनाकर स्वागत किया। शिविर में उपाध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश मालू, आशाराम जांगिड़, जगदीश फतेहपुरिया, निरंजन चौधरी, अनिल दत्त शर्मा, छोटूलाल गुर्जर, आकाश वैष्णव आदि ने सहयोग किया।
