केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने सोमवार को कालेड़ा कृष्णगोपाल पंचायत के ग्राम बोगला में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन किया। शुरुआत में ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया। वक्ताओं ने खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भगवत सिंह राठौड़, संस्था प्रधान गुलाब पंवार, रोहित गुर्जर, सोहनलाल मीणा, भोजराज जाट, नंदभंवर सिंह हाड़ा, रामनिवास टेलर, उमाशंकर गौड़, कृष्ण गोपाल सैन, राजेश गर्ग सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन 5 सितम्बर तक चलेगा।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ रंगारंग आगाज, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह
