Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजखुले में खड़ा है वाहन... तो हो जाइए सावधान, सक्रिय है बैटरी...

खुले में खड़ा है वाहन… तो हो जाइए सावधान, सक्रिय है बैटरी चोर गिरोह

केकड़ी, 2 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में इन दिनों बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है। अधिकतर ये चोर सूने स्थानों पर खडे़ वाहनों की बैटरी चोरी कर रहे है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने दो दिन में एक ही जगह खडे़ तीन वाहनों से कुल 5 बैटरी चोरी करने के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णानगर अजमेर रोड निवासी हरीश होतचन्दानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने वाहन पार्क करने के लिए पुराने कोटा रोड पर यार्ड बना रखा है। गत 28 अगस्त को अज्ञात बदमाश ने पार्किंग में खडे़ ट्रेलर से दो बैटरी चोरी कर ली। इसके बाद बदमाशों ने 30 अगस्त को वहां खडे़ कंटेनर व ट्रैक्टर से तीन बैटरी चोरी कर ली। दो दिन में तीन वाहनों से कुल 5 बैटरी चोरी होने का पता चलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES