Wednesday, January 21, 2026
Homeक्राइम न्यूजदुबई में काट रहा था फरारी, गांव लौटा तो पुलिस ने किया...

दुबई में काट रहा था फरारी, गांव लौटा तो पुलिस ने किया काबू

केकड़ी, 6 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध शराब का परिवहन करने के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने 11 फरवरी 2020 को अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन को मय अवैध शराब के जब्त किया था। उक्त वाहन का मालिक सुरेश कुमार मीणा (34 वर्ष) पुत्र गोपाल मीणा निवासी डांसरोली पुलिस थाना दांतारामगढ जिला सीकर घटना के बाद दुबई चला गया था। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सुरेश इन दिनों अपने गांव आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी सुरेश को डांसरोली दांतारामगढ़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

विशेष टीम में ये है शामिल वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एसआई रामसिंह मीणा, कांस्टेबल त्रिलोक कुमार, राकेश यादव, राजेन्द्र आचार्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES