केकड़ी, 7 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां मंगलवार को देर शाम बघेरा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कुमावतों का नयागांव निवासी ओमप्रकाश कुमावत (25) पुत्र रतनलाल कुमावत बाइक पर केकड़ी से अपने गांव जा रहा था। देवलिया खुर्द के समीप सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। युवक की मौत का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
