केकड़ी, 11 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना केकड़ी के नवनियुक्त थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजवीर सिंह ने कहा कि पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय पैदा हो, वे इसी भावना को लेकर काम करेंगे। वे केकड़ी शहर थानाधिकारी का पद ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेतरतीब वाहन पार्किंग एवं ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थाई समाधान करने, चोरी-नकबजनी जैसे अपराधों की रोकथाम तथा वांछित व पुराने अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी तथा विशेष कार्ययोजना बना कर कार्य किया जाएगा। साइबर क्राइम इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या है, इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। कार्यभार संभालने के बाद सिंह ने पुलिसकर्मियों से केकड़ी क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी ली तथा थाना परिसर का अवलोकन किया।
अपराधों की रोकथाम के लिए संदिग्धों पर रखी जाएगी नजर, अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास पैदा करना पहली प्राथमिकता
