केकड़ी, 11 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने रविवार को जयपुर रोड स्थित केकड़ी गोशाला एवं कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गोशाला का निरीक्षण किया तथा वर्तमान में चल रही लम्पी बीमारी से बचाव के लिए गौशाला संचालकों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में गायों के स्वास्थ्य, चारा, पानी, छाया, इलाज, टीकाकरण, रखरखाव, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार चौहान, केकड़ी गौशाला के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी व निदेशक आनंद शारदा, बढ़ते कदम गोशाला के आनंदीराम सोमानी समेत अनेक जने मौजूद रहे। गौशाला संचालकों से चर्चा करते हुए उपखंड अधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की जानकारी भी ली।
उपखंड अधिकारी ने किया गौशालाओं का निरीक्षण, लम्पी बीमारी से बचाव के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
