केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्व मण्डल ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 तहसीलदार एवं 14 नायब तहसीलदार की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार सरवाड़ तहसीलदार रामकल्याण मीणा को केकड़ी तहसीलदार बनाया गया है। वहीं केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक को सरवाड़ तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।
नवनियुक्त केकड़ी तहसीलदार रामकल्याण मीणा ने बताया कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के तत्काल बाद वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि रामकल्याण मीणा पूर्व के केकड़ी व सावर क्षेत्र में पटवारी, गिरदावर व ऑफिस कानूनगो के पद पर कार्य कर चुके है। प्रमोशन के बाद वे टांटोटी में नायब तहसीलदार एवं सरवाड़ में नायब तहसीलदार व तहसीलदार रहे है।
रामकल्याण मीणा संभालेंगे केकड़ी तहसीलदार का जिम्मा, राहुल पारीक को मिली सरवाड़ तहसीलदार की कमान
