Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदरंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया...

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ सोमवार को नगर पालिका रंगमंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि एवं राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, मण्डी सचिव उमेश कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा, अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा व जिला अधिकारी खेल प्रतिनिधि रामधन जाट विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने की।

केकड़ीः ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में मौजूद खिलाड़ी।

सरस्वती वन्दना से हुई शुरुआत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी वेशभूषा में प्रत्येक पंचायत का झंडा लेकर अगुवाई की। समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लल्लाई की छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के छात्र ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला अधिकारी खेल प्रतिनिधि रामधन जाट ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू ने स्वागत उद्बोधन दिया। राजेन्द्र भट्ट ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया व ब्लॉक स्तर पर विजेता रहने वाली पंचायतों को केकड़ी विधायक व गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा की ओर से 5 से 10 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की।
केकड़ीः ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के उद्घाटन मुकाबले में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसडीएम पंचोली।

कुल 6 खेलों का हो रहा आयोजन उद्घाटन समारोह से पहले केकड़ी ब्लॉक की 22 पंचायतों से आए हुए 996 खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिता में कुल 6 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कबड्डी के मुकाबले पालिका रंगमंच, शूटिंग वॉलीबॉल के मुकाबले विद्युत विभाग के मैदान पर एवं खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट व हॉकी के मैच राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पर खेले जा रहे है। प्रतियोगिता में 726 पुरुष व 270 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है। संचालन बिहारीदान चारण व कैलाश गौड ने किया। आयोजन में संतोष विजय, रितु पाराशर, रमाकांत दाधीच व एनसीसी के छात्रों ने विशेष सहयोग किया।

RELATED ARTICLES