केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे और महिला टीचर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे क्लास में बार-बार बातचीत करने की वजह से महिला टीचर बच्चे से नाराज हो रही है। टीचर के बात नहीं करने की कहने पर बच्चा टीचर को मना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद टीचर का कहना रहा कि स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता, मां-बच्चे की तरह और दो दोस्तों की तरह होता है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला टीचर का नाम श्रिया त्रिपाठी है। वह प्रयागराज की रहने वाली हैं। श्रिया पिछले करीब एक साल से सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ा रही हैं। वह वहां एलकेजी स्टैंडर्ड की क्लास टीचर हैं। एग्रीकल्चर ग्रेजुएट श्रिया ने किशोरी लाल महाविद्यालय से डी.एल.एड. किया है। पढ़ाई के बाद वह टीचिंग के जॉब में आ गईं।
बच्चों को प्यार से ट्रीट करना चाहिए वायरल वीडियो को लेकर श्रिया ने बताया कि लोग हमें पसंद कर रहे हैं। यह देख कर काफी अच्छा लग रहा है। लोगों को वीडियो काफी पसंद आया है। वीडियो में सबकुछ नेचुरल है। लोग अच्छी चीजें पसंद करते हैं। टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते के बारे में बताते हुए श्रिया ने कहा कि टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता मां-बच्चे के रिश्ते की तरह होता है। टीचर को भी मां की तरह बच्चों को केयर करना चाहिए और प्यार से ट्रीट करना चाहिए। श्रिया ने बताया कि जब वह खुद स्टूडेंट थीं तो उन्हें कई टीचर से मार खानी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि हमलोगों को काफी मार भी पड़ी है। काफी पनिशमेंट भी मिलती थी। ग्राउंड के कई चक्कर लगाने की सजा मिलती थी। उस समय ऐसा था लेकिन अब माहौल काफी बदल चुका है।

प्लीज गंदगी ना फैलाएं श्रिया ने कहा कि अब बच्चों को जितना प्यार और इमोशनल तरीके से समझाएंगे, वह समझेंगे। मारने-पीटने पर आज के बच्चे आपकी बात नहीं मानेंगे, आपकी रिस्पेक्ट भी नहीं करेंगे। बता दें कि वीडियो शेयर कर कई लोग टीचर को निशाने पर भी ले रहे हैं व टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना रहा कि हमारे जमाने में ऐसी टीचर क्यों नहीं थी। टीचर स्टूडेंट के रिश्ते पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए श्रिया ने कहा कि प्लीज गंदगी ना फैलाएं। वीडियो को अच्छे नजरिए से देखे। यह बहुत अच्छा है।
