केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए इन्दिरा रसोई योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत जरुरतमंद व्यक्ति को 8 रुपए में खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। वे रविवार को अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में योजना के तहत दो स्थानों पर शुरु की जा रही दो इंदिरा रसोई का शुभारम्भ करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने रसोई संचालक को बेहतर गुणवत्ता के साथ भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। शुरुआत में अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी एवं पालिकाकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां, संतोष गोपलान एवं इंसाफ अली शोरगर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने फीता काटकर रसोई का शुभारम्भ किया। ईओ बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि योजना के तहत अजमेर रोड पर राजकीय जिला चिकित्सालय एवं बघेरा रोड पर कृषि उपज मण्डी के समीप इन्दिरा रसोई की शुरुआत की गई है। बस स्टैण्ड के बाहर सार्वजनिक वाचनालय में पहले से ही इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है।
