Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशनौ दिवसीय राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने गुजरात जाएगा केकड़ी जिले...

नौ दिवसीय राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने गुजरात जाएगा केकड़ी जिले का बारह सदस्यीय दल, मण्डा विद्यालय के चार छात्र एवं केकड़ी ब्लॉक के दो शिक्षकों का भी चयन

केकड़ी, 25 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले चयनित विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश में अन्तर्राज्यीय शैक्षणिक गतिविधि के लिए गुजरात भेज रहा है। श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट गुजरात द्वारा 28 दिसम्बर से 5 जनवरी तक गुजरात राज्य के राजकोट जिले की उपलेटा तहसील के ग्राम प्रांसला में आयोजित नौ दिवसीय 25वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए केकड़ी जिले के 10 विद्यार्थियों और 2 शिक्षकों का चयन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग अजमेर संभाग के संयुक्त निदेशक ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए है।

गुरुवार को होंगे रवाना जिले भर से चयनित इन विद्यार्थियों में निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के चार छात्रों का भी चयन हुआ है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यक्रम के तहत मण्डा विद्यालय की कक्षा आठ के छात्र अंकित सैनी, लक्ष कुमार और कन्हैयालाल वैष्णव व कक्षा सात के कार्तिक बैरवा पूरे दल के साथ जयपुर से प्रस्थान करेंगे। राज्य भर के चयनित विद्यार्थियों को गुरुवार को राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जयपुर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

राज्य सरकार वहन करेगी खर्चा इस यात्रा का सम्पूर्ण व्यय एवं शिविर पंजीकरण शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी, जिसके लिए 46.90 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक और व्यक्तिगत विकास, देशभक्ति, राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे और आध्यात्म के बारे में बताते हुए एक्सपर्ट के जरिये योगा, सैनिक शिक्षा, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन के बारे में सीखाया जाएगा। इस दौरान प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

भारत की विविधता समझने का अवसर जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा ने बताया कि केकड़ी जिले के इस दल में मण्डा विद्यालय के चार विद्यार्थियों के साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय की कक्षा सात के छात्र गोविन्द टेपण, जीवराज खटीक, प्रधान, आर्यन और हर्षित कुमार बैरवा व पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ की कक्षा नौ के छात्र धर्मराज प्रजापत का भी चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के विभिन्न प्रान्तों के विद्यार्थी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों को भारत की एकजुटता और इसकी अपार विविधता को समझने का अवसर प्रदान करेगा।

सुरक्षित यात्रा की दी शुभकामनाएं इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रवाद और देश की महानता को आत्मसात करने और अवसर का पूरा लाभ उठाने की सलाह देते हुए सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं। केकड़ी जिले के इस दल के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगानिवास के शिक्षक ऋषिराज सोनी भी प्रस्थान करेंगे।

सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति बढ़ेगी समझदल प्रभारी शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य हमारे देश के युवाओं और नागरिकों में भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के प्रति राष्ट्रीय भावना और गौरव को जगाना, जागृत करना और मजबूत करना है एवं छात्रों को राष्ट्रीय मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में अपनी समझ बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

RELATED ARTICLES