केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप-10 वांछित डोडा पोस्त सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी के पास से तस्करी से कमाई गई 1.45 लाख रुपए की नकदी एवं अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार भी जब्त की है। थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि यह कार्रवाई भिनाय थाना पुलिस में गत 1 जुलाई 2025 को दर्ज एनडीपीएस से संबंधित मुकदमे से जुड़ी हुई है।

पहले भी हुई है गिरफ्तारी: उपरोक्त मामले में अवैध डोडा पोस्त का परिवहन करने वाली पिकअप गाड़ी व उसकी एस्कॉर्टिंग गाड़ी (XUV) के ड्राइवरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन इस पूरे नेटवर्क का मुख्य सप्लायर फरार था। पुलिस की विशेष टीम ने फरार आरोपी लाडुपुरा (चित्तौड़गढ़) निवासी पप्पू राम जाट (41) उर्फ जमनालाल पुत्र नगजीराम की तलाश शुरू की। गहन छानबीन के बाद उसे चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.45 लाख रुपए एवं सप्लाई में इस्तेमाल की जाने वाली कार भी जब्त की है।

गहन पूछताछ में जुटी पुलिस: पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से इस अवैध धंधे के नेटवर्क, डोडा पोस्त के सोर्स व अन्य सहयोगियों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम (उनि), कांस्टेबल हनुमान, रामनिवास व गिरधारीलाल ने प्रभावी भूमिका निभाई है।