Tuesday, November 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजकाल बनकर आई कार, बाइक सवार स्कूल टीचर की गई जान, पुलिस...

काल बनकर आई कार, बाइक सवार स्कूल टीचर की गई जान, पुलिस ने संदिग्ध वाहन जब्त कर शुरू की जांच

केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर मार्ग पर नायकी के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार स्कूल टीचर की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर ​पहुंची सिटी थाना पुलिस ने कार की जांच की तो उसमे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ मिला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार (मादक पदार्थ सहित) को जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक जिलान्तर्गत रिण्डलिया बुजुर्ग निवासी जीतराम जाट (35) पुत्र जोधाराम जाट फूलियाकलां के समीप गांव की सरकारी स्कूल में शिक्षक (टीचर) है। सोमवार को वे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।

मौके पर जमा हुई भीड़: नायकी के समीप एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में शिक्षक जीतराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से मृतक शिक्षक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा आवागमन को सुचारू करवाया। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू करने के साथ ही मादक पदार्थ डोडा चूरा की जब्ती पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES