Site icon Aditya News Network – Kekri News

लापरवाह ट्रेलर चालक ने ली बाइक सवार युवक की जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, परिजन का हुआ रो—रोकर बुरा हाल

केकड़ी: जूनियां में सड़क हादसे के बाद मौके पर पड़ा युवक का शव व मौजूद ग्रामीण।

केकड़ी, 05 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग पर जूनियां ग्राम में शनिवार दोपहर को ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियां निवासी परमेश्वर गुर्जर (20) पुत्र रोडू गुर्जर बाइक पर घर से अपने खेत पर जा रहा था। जूनियां में अस्पताल के समीप केकड़ी की तरफ जा रहे ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक परमेश्वर गुर्जर (फाइल फोटो)

मौके से फरार हुआ ट्रेलर चालक हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को केकड़ी स्थित जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि फरार चालक की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके।

खेत पर ले जा रहा था चाय बताया जाता है कि मृतक युवक परमेश्वर के माता-पिता खेत पर ही काम कर रहे थे। खेत पर गेहूं काटने के लिए मजदूर लगे हुए थे। वह खेत पर काम कर रहे मजदूरों के लिए घर से चाय लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रेलर ने टक्कर मार दी और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवारजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Exit mobile version