केकड़ी, 03 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निजी फाइनेंस कम्पनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में 2,79,412/- रुपए की कथित धोखाधड़ी व गबन के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कम्पनी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कम्पनी के प्रतिनिधि ने न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 केकड़ी में एक आपराधिक परिवाद दायर कर बताया कि उनका मुख्य कार्यालय हैदराबाद में है। यह कंपनी मुख्य रूप से घरेलू महिलाओं के विकास के लिए समूह ऋण प्रदान करती है। उनकी कम्पनी के केकड़ी शाखा कार्यालय में टोडारायसिंह जिला टोंक निवासी खुशीराम बलाई (क्रेडिट असिस्टेंट), लुहासी नदबई जिला भरतपुर निवासी नरेश (ब्रांच क्वालिटी मैनेजर), कोहड़ा निवासी मनोज गुर्जर (लोन ऑफिसर), थांवला जिला नागौर निवासी अभिषेक रावत (लोन ऑफिसर) एवं निमोद निवासी किशनलाल गुर्जर (ब्रांच मैनेजर) के पद पर कार्यरत है।

कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाई राशि: इनका कार्य महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें ऋण देना तथा लोन की किश्तें एकत्रित करके कंपनी में जमा करवाना था। जांच में सामने आया कि इन कर्मचारियों ने बेईमानीपूर्वक ग्राहकों से 2,79,412/- रुपए की कुल राशि वसूल की, उसे ऋण डायरी में दर्ज भी किया, लेकिन यह राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाई। कुल गबन की राशि में से खुशीराम ने 1 लाख 358 रुपए, नरेश ने 74 हजार 135 रुपए, किशनलाल ने 70 हजार 446 रुपए, अभिषेक ने 32 हजार 323 रुपए एवं मनोज ने 2 हजार 150 रुपए की कथित तौर पर धोखाधड़ी की है। न्यायालय के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने गबन व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

