केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र के दौलतपुरा के समीप शनिवार को दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। कार सवार तीन बदमाशों ने इलेक्ट्रिक की दुकान के कर्मचारी को निशाना बनाते हुए उससे 80 हजार 500 रुपए की नकदी, बाइक की चाबी व मोबाइल छीन लिया। वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांकरिया थाना केकड़ी सदर निवासी निर्भय सिंह (50) केकड़ी में ओसवाल मशीनरी स्टोर पर काम करते है। शनिवार को सरवाड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दुकान का कलेक्शन लेकर वे बाइक पर वापस केकड़ी लौट रहे थे।

कार सवार बदमाशों ने की वारदात: दौलतपुरा-भेरूखेड़ा के पास पीछे से आ रहे एक कार में सवार तीन बदमाशों ने निर्भय सिंह की बाइक रुकवाई। कार से उतरकर बदमाशों ने निर्भय सिंह के साथ छीनाझपटी शुरू कर दी तथा उसके पास रखा कलेक्शन का बैग, जिसमें 80 हजार 500 रुपए की नकदी थी छीन लिया। साथ ही वे उसकी बाइक की चाबी व मोबाइल भी ले गए। इस दौरान हुई जोर-जबरदस्ती में निर्भय सिंह नीचे गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस टीमें: बदमाशों के जाने के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से निर्भय सिंह ने सरवाड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सरवाड़ थानाधिकारी गिरिराज सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित के बयान दर्ज किए। समाचार लिखे जाने तक हालांकि मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।