केकड़ी, 24 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में आयोजित तीन दिवसीय ‘एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट-2025‘ का बुधवार को भव्य समापन हुआ। समारोह के अंतिम दिन आयोजित ‘स्वर-ताल‘ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी गायन व नृत्य प्रतिभा से भारत की विविध लोक संस्कृति को मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायंस क्लब के प्रांतीय चेयरमैन सत्यनारायण न्याती, संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, टी.टी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा, अकादमी निदेशक प्रतिभा दुबे, आकांक्षा दुबे एवं प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने दीप प्रज्वलन कर किया।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन: गणेश वंदना के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने राजस्थान, गुजरात, पंजाब, कश्मीर व केरल के लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। गायन प्रतियोगिता में शिवन्या एंड ग्रुप ने प्रथम (मां तू कितनी अच्छी है), जानवी आचार्य ने द्वितीय (बांस की बांसुरिया) व कनिष्ठा एंड ग्रुप ने तृतीय (दमादम मस्त कलंदर) स्थान प्राप्त किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में गुजराती नृत्य प्रथम रहा, जबकि राजस्थानी व कश्मीरी नृत्य ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

खेल व संस्कृति विकास का आधार: मुख्य अतिथि सत्यनारायण न्याती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखते है एवं सांस्कृतिक गतिविधियां हमारे संस्कारों को समृद्ध करती है। उन्होंने जीत-हार से ऊपर उठकर अनुशासन व टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने भी बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर खेलों से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।


विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित: उत्सव के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में निदेशक प्रतिभा दुबे ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रगति जोशी ने किया, जबकि मीडिया प्रभारी के रूप में रामराज कुम्हार व वर्षा खंगारोत ने सहयोग दिया।


