Wednesday, October 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिआस्था व उत्साह का संगम: विधायक शत्रुघ्न गौतम की पहल पर आयोजित...

आस्था व उत्साह का संगम: विधायक शत्रुघ्न गौतम की पहल पर आयोजित ‘रामोत्सव संग डांडिया रास’ महोत्सव का हुआ शानदार आगाज, टीवी एक्ट्रेस मल्लिका सिंह की प्रस्तुति ने जमाया रंग

केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम की पहल पर नगर पालिका केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ‘रामोत्सव संग डांडिया रास’ महोत्सव का पटेल मैदान पर सोमवार रात को हर्षोल्लास के साथ आगाज हुआ। इस आयोजन में आस्था व उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। महोत्सव की शुरुआत विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व आरती के साथ की। महोत्सव के उद्घाटन की रात टीवी सीरियल ‘राधाकृष्ण’ और ‘जय कन्हैया लाल की’ फेम अभिनेत्री मल्लिका सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अद्वितीय बना दिया। मल्लिका सिंह के आगमन पर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। उन्होंने आमजन के साथ गरबा किया और अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुरुआत में नगर पालिका मण्डल की ओर से विधायक शत्रुघ्न गौतम व मल्लिका सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

केकड़ी: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

संस्कृति को सहेजने का सशक्त माध्यम: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रामोत्सव जैसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये आयोजन हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी है, जिसे आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप दिया जाएगा। महोत्सव के दौरान समृद्धि इवेंट के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गरबा गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजन स्थल-पटेल मैदान में भव्य गरबा पांडाल बनाया गया है तथा इसे विद्युत चलित झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

केकड़ी: महिलाओं के साथ गरबा खेलती टीवी एक्ट्रेस मल्लिका सिंह।
केकड़ी: रामोत्सव संग डांडिया रास में गरबा खेलती युवतियां।

प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह: महोत्सव के पहले दिन गरबा किंग, गरबा क्विन, विचित्र वेशभूषा (बच्चों के लिए), मिस्टर केकड़ी किंग व मिस केकड़ी क्विन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका सर्वेश विजय, सुरेश चौहान व मंजू गर्ग ने निभाई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, तहसीलदार बंटी राजपूत, सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, कैलाश चौधरी, दशरथ साहू, प्रीतम जैन एवं अन्य पार्षदों सहित बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं व युवतियां मौजूद रही। गरबा रास का संचालन अर्पित जैन व विशाखा ने किया, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया।

अभिनेत्री रश्मि गुप्ता (फाइल फोटो)

आगामी कार्यक्रम: विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार रात्रि को लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ व ‘बालिका वधू’ की अभिनेत्री रश्मि गुप्ता कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। दूसरे दिन युवाओं व बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिनमें बेस्ट डांडिया क्वीन/किंग (आयु 18–25 वर्ष), बेस्ट जूनियर क्वीन/किंग (आयु 5–10 वर्ष) व बेस्ट स्माइल प्रतियोगिता शामिल है। तीन दिवसीय ‘रामोत्सव संग डांडिया रास’ महोत्सव का समापन 01 अक्टूबर को भव्य तरीके से होगा। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला की भव्य आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। आकर्षक आतिशबाजी इस तीन दिवसीय रामोत्सव व डांडिया रास की एक यादगार विदाई का प्रतीक बनेगी।

केकड़ी: गरबा महोत्सव में उमड़ी भीड़।
RELATED ARTICLES