Wednesday, October 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिरामोत्सव संग डांडिया रास में नजर आएगा आस्था व उत्साह का संगम,...

रामोत्सव संग डांडिया रास में नजर आएगा आस्था व उत्साह का संगम, टीवी एक्ट्रेस मल्लिका सिंह व रश्मि गुप्ता करेंगी शिरकत, रामलला की भव्य आरती से होगा समापन

केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका केकड़ी एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम के तत्वावधान में 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर 2025 को ‘रामोत्सव संग डांडिया रास’ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में टीवी जगत की दो लोकप्रिय अभिनेत्रियों का आगमन होगा। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने केकड़ी की जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में परिवार सहित इस सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन में शामिल होकर केकड़ी की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाएं। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन टीवी सीरियल ‘राधाकृष्ण’ व ‘जय कन्हैया लाल की’ फेम अभिनेत्री मल्लिका सिंह शिरकत करेंगी। इस दौरान बेस्ट मां–बेटी जोड़ी (गरबा डांस), बेस्ट सास–बहू जोड़ी (गरबा डांस), बेस्ट कपल पति–पत्नी (गरबा डांस), बेस्ट फ्रेंड्स जोड़ी (गरबा डांस) व बेस्ट ड्रेसअप प्रतियोगिता (गरबा डांस) का आयोजन किया जाएगा।

अभिनेत्री मल्लिका सिंह व रश्मि गुप्ता (फाइल फोटो)

यादगार होगा आयोजन: दूसरे दिन लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ व’बालिका वधू’ की अभिनेत्री रश्मि गुप्ता कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। इस दिन विशेष रूप से युवाओं व बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमे बेस्ट डांडिया क्वीन/किंग (आयु 18–25 वर्ष), बेस्ट जूनियर क्वीन/किंग (आयु 5–10 वर्ष) व बेस्ट स्माइल प्रतियोगिता शामिल की गई है। महोत्सव का समापन 01 अक्टूबर को भव्य तरीके से होगा। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला की भव्य आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। आकर्षक आतिशबाजी इस तीन दिवसीय रामोत्सव व डांडिया रास की यादगार विदाई का प्रतीक बनेगी।

RELATED ARTICLES