Sunday, January 25, 2026
Homeधर्म एवं संस्कृतिश्रद्धा व चमत्कार का संगम: भगवान देवनारायण की 1114वीं जयंती पर उमड़ेगा...

श्रद्धा व चमत्कार का संगम: भगवान देवनारायण की 1114वीं जयंती पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, निकलेगी भव्य शोभायात्रा व जुलूस

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मीणों का नयागांव स्थित प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर में भगवान देवनारायण की 1114वीं जयंती के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। आयोजन के तहत क्षेत्र में भव्य जुलूस व शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगी। जयंती के अवसर पर आसपास के कई जिलों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान भगत सिंह सेना सुप्रीमो नरेश मीणा रविवार दोपहर को मंदिर पहुंचेंगे। वे यहां भगवान देवनारायण के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नापाखेड़ा व सावर सहित कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

आस्था का केंद्र: बालू रेत के ऊंचे टीले पर स्थित यह पवित्र धाम अपनी प्राकृतिक शांति व चमत्कारिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 100 वर्ष पुराने इस स्थान के बारे में मान्यता है कि यहां भभूत की चिमटी मात्र से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग स्वस्थ होकर लौटते हैं। प्रत्येक शनिवार को यहाँ मेले जैसा माहौल रहता है तथा दीन-दुखी अपनी व्यथा लेकर भगवान के दर पर हाजिरी लगाते हैं। यह धाम केकड़ी से 11 किलोमीटर दूर अजमेर-कोटा राजमार्ग से लगभग एक किलोमीटर अंदर मीणों का नयागांव में स्थित है।

दर्जन भर जिलों से पहुंचेंगे भक्त: जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया है। यहां दर्शन के लिए शाहपुरा, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा व भरतपुर सहित दर्जनों जिलों से भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। विभिन्न गांवों से डीजे व गाजे-बाजे के साथ पदयात्राएं भी मंदिर पहुंचना शुरू हो गई हैं। ग्राम पंचायत प्रशासक रामप्रसाद मीणा ने बताया कि सुरक्षा व सुचारू दर्शन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

RELATED ARTICLES