केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। दो दिन तक चले इस आयोजन में विद्यार्थियों ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज सभागार में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग के तीनों कोर्सेज के विद्यार्थियों ने नाटक, नृत्य व गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय जगरवाल व पूर्व नर्सिंग अधीक्षक गोपाल वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर संत निरंकारी कमेटी से जुड़े विनोद व प्रेम भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

नर्सिंग ट्यूटर्स का अभिनन्दन: कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान प्रभारी सुरेंद्र बड़ौला, नर्सिंग ट्यूटर बजरंग लाल शर्मा, दामोदर प्रसाद आचार्य, दिनेश शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, कन्हैया लाल टेलर, शीला मेघवंशी व शोभा जोशी का सम्मान किया। आभार कॉलेज प्रभारी सुरेंद्र बड़ौला ने जताया। संचालन बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं निरमा भाकर, अनुष्का सिंह व अनिल चौधरी ने किया। वार्षिकोत्सव के तहत खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, 100 मीटर रेस जैसी खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं भी हुई। जिनमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।