Site icon Aditya News Network – Kekri News

पारीक समाज के सामूहिक उत्सव में नजर आया एकता व उत्साह का संगम, विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

केकड़ी: लहरिया प्रतियोगिता में प्रस्तुति देती महिलाएं।

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पारीक समाज विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया लेकर इसे सफल बनाया। सबसे पहले विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में हनुमान चालीसा पाठ, कुर्सी दौड़, नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता, लहरिया, सुई-धागा व स्टॉप बॉल प्रतियोगिता शामिल थी। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समाज के प्रतिष्ठित व प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष महेंद्र पारीक ने समस्त समाज का आभार व्यक्त किया। इसके बाद सहभोज का कार्यक्रम हुआ।

Exit mobile version