Site icon Aditya News Network – Kekri News

दुकानदार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, दो साल पुराने प्रकरण में 10-10 हजार रुपए के चार इनामी बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में जानलेवा हमले के आरोपी।

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला करने एवं जेब में रखे रुपए लूटने के दो साल पुराने मामले में चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि देवगांव निवासी जगदीश माली पुत्र मंगलाराम माली ने गत 17 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई शैतान माली देवगांव में किराए की दुकान में चाय की होटल चलाता है। 16 अक्टूबर की रात्रि को लगभग 9.30 बजे शैतान माली बर्तन साफ करने के बाद दुकान में जमा रहा था। इसी दौरान देवगांव निवासी मुसरफ पुत्र इलियास देशवाली, इसराइल पुत्र इस्लाम देशवाली, खुर्शीद पुत्र फैज मोहम्मद, शहजाद पुत्र इस्लाम देशवाली, शहजाद पुत्र लतीफ, सत्तार पुत्र अलारखी, सद्दाम उर्फ कालू पुत्र कमाल एवं साहिल उर्फ बाबू पुत्र शिराज देशवाली एकराय होकर दुकान पर पहुंचे और अन्दर घुसकर शैतान के साथ मारपीट शुरु कर दी।

मारपीट में घायल कर लूटपाट की: आरोपियों ने शैतान पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी के साथ आरोपी उसके पास रखे लगभग 30—35 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। शैतान को घायल अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी पुलिस के डर से फरार हो गए। वांछित अपरा​धियों की तलाश एवं धरपकड़ के दौरान जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल सीताराम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में दो साल से फरार चल रहे खुर्शीद पुत्र फैज मोहम्मद, शहजाद पुत्र इस्लाम, सद्दाम उर्फ कालू पुत्र कमाल एवं शहजाद पुत्र सद्दीक जगह बदल बदल कर फरारी काट रहे है तथा परिवारजनों से मिलने इन दिनों देवगांव आए हुए है।

सटीक जानकारी से मिली सफलता: पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर जिला स्पेशल टीम ने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को सूचना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला स्पेशल एवं ​शहर थाना पुलिस की विशेष टीम गठित कर वांछित आरोपियों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान चारों आरोपी गांव में छिपे हुए मिल गए। पुलिस टीम ने चारों को डिटेन कर ​शहर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के फरारी काटने व अन्य प्रकरणों में संलिप्तता के बारे में अनुसंधान कर रही है।

इस ​टीम को मिली सफलता: पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओमप्रकाश व ​पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अ​तिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक किशनगढ़ अभिषेक अंदासु व पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित विशेष पुलिस टीम में शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, एएसआई कप्तान सिंह, हैड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल तेजमल, रामराज, राकेश, नीरज, कालूराम, विनोद व चालक मानसिंह एवं जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई शंकर सिंह रावत, हैड कांस्टेबल रणजीत, हैड कांस्टेबल सीताराम कसाणा, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल रामनिवास, जितेन्द्र, संतराम, गजेन्द्र, मुकेश टांडी, राजकुमार व मनोज सिंह शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version