Site icon Aditya News Network – Kekri News

मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलेगा ​वकीलों का शिष्टमण्डल, 28 जनवरी को मनाएंगे ब्लैक डे, बांह पर काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध

केकड़ी: जिला बचाओ अभियान के तहत कोर्ट परिसर में धरना देते अधिवक्तागण।

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा केकड़ी जिले को निरस्त करने के विरोध में बार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन, बार अध्यक्ष मनोज आहूजा सहित अन्य ​अधिवक्ताओं ने एक स्वर में केकड़ी को वापस जिला बनाने एवं खोया गौरव वापस लौटाने की मांग की। अधिवक्ता सलीम गौरी ने जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है… गीत सहित अनेक स्वरचित रचनाएं सुनाकर अधिवक्ताओ का हौंसला अफजाई की। इस मौके पर अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री से मिलेंगे वकील धरना प्रदर्शन के दौरान आन्दोलन को तेज करने के बारे में चर्चा की गई तथा बार एसोसिएशन के शिष्टमण्डल का गठन किया गया। यह शिष्टमण्डल जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी से मुलाकात कर केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा दिलाने एवं केकड़ी के विकास के लिए आगामी ​बजट में विशेष प्रावधान करने की मांग करेगा। शिष्टमण्डल में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, मदनगोपाल चौधरी, हेमन्त जैन, सलीम गौरी, शैलेन्द्र सिंह राठौड, सूर्यकान्त दाधीच, पवन कुमार राठी, आशुतोष शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, बिशन सिंह राजावत व सीताराम कुमावत को शामिल किया गया है।

28 जनवरी को होगा उग्र आंदोलन राज्य सरकार द्वारा केकड़ी जिले को निरस्त करने के विरोध में बार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के तहत आगामी 28 जनवरी को ब्लैक डे मनाया जाएगा। बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि 28 जनवरी को अधिवक्ता बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर केकड़ी को फिर जिले का दर्जा देने की मांग करेंगे।

Exit mobile version