केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 22 जुलाई मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार 21 जुलाई को सुबह 9:30 बजे एक विशाल जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि यह रैली नगर पालिका रंगमंच से प्रारंभ होगी। जो चौपाटी, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, शनि मंदिर, सरदार पेट्रोल पंप होते हुए पुनः नगर पालिका रंगमंच पर आकर संपन्न होगी। इस रैली में केकड़ी शहर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होंगे, जो रक्तदान के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जीवन बचाने का अवसर: यह शिविर विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन को एक सामाजिक सरोकार के रूप में मनाने की एक अनूठी पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे रक्तदान जैसे महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और किसी की जान बचाने में अपना योगदान दें। रक्तदान न केवल दूसरों के लिए जीवन बचाता है बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन सामुदायिक एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश करेगा।
