केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव में गुरुवार शाम को कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। हादसा करीब शाम 6 बजे उस समय हुआ जब मोहन बैरवा (57) पुत्र माधू बैरवा अपनी मक्का की फसल को पानी देने के लिए इंजन चला रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। इस हादसे में मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजन को सौंपा शव: घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोहन के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। सूचना पर सराना थाने के हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को सरवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भतीजे प्रधान बैरवा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।