Site icon Aditya News Network – Kekri News

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में सिंचाई के लिए बिजली की मोटर चलाते समय हुआ हादसा

अंबालाल मीणा (फाइल फोटो)

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सावर थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव में खेत पर विद्युत मोटर चलाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। सावर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, मोड़ी निवासी अंबालाल मीणा पुत्र मथुरा लाल मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अपने खेत पर कृषि कार्य के लिए विद्युत मोटर चलाने गया था। मोटर चालू करते समय वह स्टार्टर के संपर्क में आ गया और करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा।

रास्ते में दौड़ा दम करंट का पता चलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अंबालाल को अचेत अवस्था में सावर अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में फिलहाल जांच जारी है।

Exit mobile version