केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव में गुरुवार को खेत पर काम करते समय एक महिला किसान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के पति सीताराम मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसकी पत्नी अंता मीणा खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। काम करते समय अंता को अचानक चक्कर आए और वह बेहोश होकर गिर गई।

ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पताल: आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों की मदद से अंता को तुरंत राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अंता को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।