Wednesday, October 15, 2025
Homeचिकित्सापांच अक्टूबर को लगेगा आंखों के ऑपरेशन का नि:शुल्क कैम्प, भीलवाड़ा के...

पांच अक्टूबर को लगेगा आंखों के ऑपरेशन का नि:शुल्क कैम्प, भीलवाड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

केकड़ी, 24 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): होटल लक्ष्मी पैलेस केकड़ी, दी वाइब्रेंट एकेडमी केकड़ी एवं गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान तथा स्मृति शेष श्रीमती रामकन्या देवी मेवाड़ा (धर्मपत्नी-जगदीश स्वरूप मेवाड़ा) की पुण्य स्मृति में आगामी 5 अक्टूबर 2025 रविवार को पुराना कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच व भर्ती होगी।

भीलवाड़ा में होंगे ऑपरेशन: शिविर संयोजक दिनेश मेवाड़ा ने बताया कि शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन भीलवाड़ा ले जाया जाएगा। अगले दिन गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में सभी चयनित रोगियों के ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि आयोजक परिवार की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES