Tuesday, October 14, 2025
Homeसामाजिकहोटल लक्ष्मी पैलेस में लगेगा आंखों के ऑपरेशन का नि:शुल्क कैम्प, गोमाबाई...

होटल लक्ष्मी पैलेस में लगेगा आंखों के ऑपरेशन का नि:शुल्क कैम्प, गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं, अन्य रोगों का भी होगा उपचार

केकड़ी, 03 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): होटल लक्ष्मी पैलेस केकड़ी, दी वाइब्रेंट एकेडमी केकड़ी एवं गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान तथा स्मृति शेष श्रीमती रामकन्या देवी मेवाड़ा (धर्मपत्नी-जगदीश स्वरूप मेवाड़ा) की पुण्य स्मृति में 5 अक्टूबर 2025 रविवार को पुराना कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के सहयोग से आयोजित शिविर में गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। शिविर संयोजक दिनेश स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में गोमाबाई नेत्रालय के ट्रस्टी महेश कुमार गर्ग मुम्बई मुख्य अतिथि एवं बोर्ड मेंबर अनिल बी गोयल नीमच विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग अजमेर करेंगे।

भीलवाड़ा में होंगे ऑपरेशन: निदेशक आनन्द स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच व भर्ती होगी। नेत्र रोगी को पहचान पत्र या आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लानी होगी। शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन भीलवाड़ा ले जाया जाएगा। अगले दिन गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में सभी चयनित रोगियों के ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि आयोजक परिवार की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर की तैयारियों में शिविर प्रभारी दिनेश गर्ग व शिविर समन्वयक सतीश मालू सहित अन्य कार्यकर्ताओं की टीम लगातार जुटी हुई है।

अत्या​धुनिक मशीनों से होगी अन्य रोगों की जांचें: सचिव ऋतिक मेवाड़ा ने बताया कि शिविर में वेलनेस कोच रोमिता पारीक मारुति न्यूट्रीशन सेंटर केकड़ी द्वारा वेट मैनेजमेंट, स्किन हेल्थ, एसीडीटी से आराम, एनर्जी एवं फिटनेस, महिला स्वास्थ्य, डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए आधुनिक मशीन द्वारा निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा। वहीं सौरभ हेल्थ केयर केकड़ी के सौरभ द्वारा घुटनों का दर्द, सायटिका, कंधे का दर्द व अकड़न, स्लिप डिस्क, पैरों में सूनापन होना, गठिया बाय, कमर व जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द व अन्य बीमारियों का अत्याधुनिक मशीनों द्वारा इलाज निःशुल्क किया जाएगा।

RELATED ARTICLES