Site icon Aditya News Network – Kekri News

‘टास्क फ्रॉड’ के जरिए युवती से लाखों की ठगी, मोटी कमाई का लालच देकर फंसाया

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 12 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पढ़े-लिखे होने के बावजूद लोग लालच में आकर साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपने लाखों-करोड़ों रुपए गंवा रहे हैं। ताजा मामला केकड़ी का है, जिसमे एक युवती से ‘टास्क फ्रॉड’ के जरिए 12 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। सिटी थाना पुलिस ने मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट जॉब करने वाली युवती से अज्ञात ठगों ने फोन एवं टेलीग्राम एप के जरिए सम्पर्क किया। इसके बाद उसे रेटिंग टास्क के बदले मोटी रकम देने का लालच दिया गया।

लच्छेदार बातों से बनाया शिकार युवती कॉलर की लच्छेदार बातों में आकर उसके बिछाए जाल में फंस गई। शुरुआत में युवती को टास्क के बदले कुछ रुपए भी दिए गए। इसके बाद उसे भरोसे में लेकर अलग—अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 12 लाख रुपए ठग लिए गए। बताया जाता है कि युवती से गत 1 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए सम्पर्क किया तथा कुछ सरल कार्य ऑनलाइन पूरा करने पर “अच्छे” पैसे देने का वादा किया। इसके बाद ठगों ने कथित तौर पर युवती से किसी न किसी बहाने से अलग—अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 12 लाख रुपए ऐंठ लिए।

बढ़ती गई कॉलर की डिमांड कॉलर ने उसे सारे पैसे भारी ब्याज के साथ भुगतान करने के लिए आश्वस्त किया। लेकिन कॉलर की डिमांड दिनों दिन बढ़ती गई। लगातार डिमांड बढ़ने पर युवती को ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने परिजन को घटनाक्रम से अवगत कराया। सिटी थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version