Site icon Aditya News Network – Kekri News

आदिनाथ जयंती पर निकाली भव्य रथयात्रा, भक्तिमय कार्यक्रमों की रही धूम

केकड़ी: आदिनाथ जयंती पर रथयात्रा निकालते जैन समाज के लोग।

केकड़ी, 25 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभ देव जिनालय में आदिनाथ जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। मंगलाचरण के बाद श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई। इसके बाद ऋषभदेव जिनालय से भव्य रथयात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। दोपहर में आदिनाथ विधान एवं शाम को भक्तामर विधान का आयोजन किया गया। जिसमे भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। रात्रि में पालना झुलाने का कार्यक्रम हुआ। आयोजन में अरिंजय सेठी, अजित गदिया, सतीश जैन, नवनीत चौधरी, महावीर जैन, कैलाश जैन, अशोक जैन आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version