Site icon Aditya News Network – Kekri News

शिव महापुराण कथा का होगा भव्य आयोजन, संत रामशरण महाराज देंगे दिव्य प्रवचन

संत रामशरण महाराज (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रामद्वारा सत्संग समिति के तत्वावधान में पुरानी केकड़ी में सूरजपोल गेट के पास स्थित रामस्नेही वाटिका में 24 जुलाई गुरुवार से श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन शुरू होगा, जो 3 अगस्त तक चलेगा। रामद्वारा चातुर्मास सत्संग समिति के व्यवस्थापक आनंदी राम सोमानी ने बताया कि प्रवचन का समय रात्रि 8:00 बजे से 10:30 बजे तक रखा गया है।

शिव महिमा का करेंगे बखान: सोमानी ने बताया कि इस पावन अवसर पर रामस्नेही संत रामशरण महाराज (केलवा वाले) अपनी दिव्य वाणी से भगवान शिव की महिमा, भक्ति और धर्म के गूढ़ ज्ञान को सरल भाषा में श्रोताओं तक पहुंचाएंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुजनों, भक्तगणों व नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करें तथा पुण्य लाभ अर्जित करें।

Exit mobile version