केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर मंगलवार को मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पहले माता की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। पूजा अर्चना एवं आरती के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा छीपा मोहल्ला से शुरू हुई। जो चारभुजा मंदिर, माणक चौक, लोढ़ा चौक, खिडक़ी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, अजमेरी गेट होते हुए पुन: छीपा मोहल्ला पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में चारभुजा मंदिर, माणक चौक, घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर व बालाजी बगीची मंदिर सहित कई स्थानों पर मंदिरों के पुजारियों व भक्तों ने मां दुर्गा की आरती की।

अखाड़ा उस्ताद का किया अभिनन्दन: शोभायात्रा में माता दुर्गा की भव्य मनोहारी प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रही। जुलूस के दौरान नवयुवकों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर पंडित व चारभुजानाथ मंदिर के कथा व्यास पंडित मुरलीधर दाधीच, पंडित गणेशलाल दाधीच, कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, ज्ञान प्रकाश दाधीच, संयोजक नवल दाधीच, दीपक दाधीच, प्रदीप दाधीच, सफल दाधीच आदि ने अखाड़ा उस्ताद नाथूलाल मेघवंशी का पगड़ी बंधवाकर सम्मान किया। शोभायात्रा के दौरान वातावरण भक्ति व उल्लास से सराबोर रहा। बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच माताजी के भजन-कीर्तन गूंजते रहे।
