केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धाकड़ समाज द्वारा गुरुवार को आराध्य देव भगवान धरणीधर की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शोभायात्रा, सम्मान समारोह और भजन संध्या मुख्य रहे। जयंती के उपलक्ष्य में अजमेर रोड स्थित धाकड़ छात्रावास से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान धरणीधर की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। जिसे एक रथ पर विराजमान किया गया था।

थाम रखी थी ध्वज पताका: शोभायात्रा में सबसे आगे धर्मध्वज लेकर समाजबंधु चल रहे थे। जिनके पीछे महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। बीच-बीच में धार्मिक भजनों पर डीजे की धुन पर युवा उत्साहपूर्वक नृत्य कर रहे थे। यह शोभायात्रा अजमेर रोड, बीजासण माता मंदिर, नगर परिषद, पटेल मैदान, तेलियान मंदिर, जयपुर रोड, जूनिया गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकीज, ब्यावर रोड चौराहा, अजमेर रोड होते हुए वापस छात्रावास पहुंचकर संपन्न हुई।

पांच लाख रुपए की घोषणा: शोभायात्रा के बाद छात्रावास परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौतम ने धाकड़ समाज की प्रशंसा करते हुए इसे एक मेहनती समाज बताया। उन्होंने विधायक कोष से छात्रावास निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस दौरान समाज की ओर से विधायक शत्रुघ्न गौतम का 21 किलो फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह को अखिल भारतीय धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम धाकड़ ने भी संबोधित किया।

85 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान: कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि समारोह में समाज की कुल 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कक्षा 10 और 12 के 24-24 विद्यार्थी, NEET और MBBS के 10, NET के 3, 7 सरकारी कर्मचारी एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 16 खिलाड़ी शामिल थे।

भजन संध्या में झूमे भक्त: जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार रात्रि को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों इंजीनियर भरतराज धाकड़, महावीर धाकड़, धनराज धाकड़ व धर्मराज धाकड़ ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल धाकड़ ने किया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर धाकड़ समाज अध्यक्ष रतन धाकड़ पीपरोली, डॉ मनोज धाकड़, डॉ लोकेश धाकड़, राधाकिशन धाकड़, धनराज धाकड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा धाकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला ईकाई, ओमप्रकाश धाकड़ जिला अध्यक्ष धाकड़ समाज अजमेर, हनुमान धाकड़ सापुण्दा, प्रधान धाकड़ जगपुरा, सावरलाल धाकड़ मोहनपुरा, बालुराम धाकड़ कचोलिया, विमल धाकड़ सोलापुरा, गंगाराम धाकड़ रतनपुरा सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे।