Tuesday, March 18, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिनव संवत्सर पर होगा तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन, बैठक में...

नव संवत्सर पर होगा तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन, बैठक में तय की कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नव संवत्सर समारोह समिति के तत्वावधान में इस वर्ष नव संवत्सर महोत्सव तीन दिवसीय भव्य आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर में कवि सम्मेलन, हनुमान चालीसा पाठ, संत प्रवचन एवं विशाल शोभायात्रा सहित कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार रात सापन्दा रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन में नव संवत्सर समारोह समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति के संयोजक भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि नव संवत्सर के उपलक्ष्य में 28 मार्च को कवि सम्मेलन, 29 मार्च को घंटाघर स्थित श्री निर्मलेश्वर महादेव मंदिर के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व संत प्रवचन तथा 30 मार्च को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

केकड़ी: नव संवत्सर समिति की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी।

शोभायात्रा में शामिल होगी सर्वसमाज की झांकियां शोभायात्रा पटेल मैदान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः पटेल मैदान में संपन्न होगी, जिसमें सर्व समाज की आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। बैठक के प्रारम्भ में अजयमेरू सहजिला कार्यवाह दिनेश चौहान ने मधुर स्वरो में गीतो की प्रस्तुति दी। बैठक में जसवंत सिंह राठौड़, सुरेंद्र जोशी, मोजेंद्र सिंह, मंजू गर्ग, विनोद कुमार जैन, नरेंद्र सिंह भाटी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजयमेरु जिला कार्यवाह दुर्गा लाल धाकड़, अजयमेरु विभाग के ग्राम विकास प्रमुख प्रहलाद चौधरी, केकड़ी खंड संघ चालक सुभाष भाल सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिंघवी ने की तथा संचालन वित्त समिति संयोजक यशवंत बेली ने किया।

कार्यकारिणी गठित बैठक में नव संवत्सर समारोह समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सुभाष भाल को संरक्षक, जितेंद्र सिंह सिंघवी को अध्यक्ष, सत्यनारायण सोनी, भंवरलाल जगरवाल व धनराज चौधरी को उपाध्यक्ष, भंवरलाल जांगिड़ को संयोजक, महेंद्र पारीक, लक्ष्मण सिंह, रघुवीर सैनी व महावीर विजय को सहसंयोजक, ममता विजय व मंजू गर्ग को महिला संयोजक, चंद्रकला विजय, सीमा चौधरी व दमयंती जोशी को महिला सहसंयोजक, अरविंद गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा यशवंत बेली, रामनरेश विजय, बंशीलाल जांगिड़, किशनलाल सोनी व मुरारी अग्रवाल को वित्त समिति सदस्य बनाया गया। इसी के साथ कई अन्य सदस्यों को भी समिति में शामिल किया गया। समिति के सभी सदस्य इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे।

RELATED ARTICLES