Thursday, August 14, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिधानेश्वर से झरनेश्वर महादेव पहुंचा कावड़ियों का जत्था, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने...

धानेश्वर से झरनेश्वर महादेव पहुंचा कावड़ियों का जत्था, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया जलाभिषेक

केकड़ी, 05 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावन मास के पावन अवसर पर सोमवार को 351 कावड़ियों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में खारी नदी के तट पर स्थित झरनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस जत्थे में लगभग 51 महिलाएं और कई छोटे बच्चे भी शामिल थे। कावड़ियों का यह दल सुमित वैष्णव के नेतृत्व में धानेश्वर से झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। रास्ते के विभिन्न गांवों में शिव भक्त कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

सजाई आकर्षक झांकियां: कावड़ यात्रा के दौरान शंकर-पार्वती की मनमोहक झांकियां भी सजाई गई जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। यात्रा का समापन झरनेश्वर महादेव मंदिर में हुआ। यहां शाम 6:15 बजे कावड़ियों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में जलाभिषेक किया। इस मौके पर कुशलचन्द जैन, पप्पू कहार, आसिफ मोहमद, आशाराम कहार, शिवराज गुर्जर, संजय रेगर, दिलखुश गुर्जर, चेतन कहार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES