Site icon Aditya News Network – Kekri News

बाबा श्याम के जयकारों के साथ रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था, हाथों में निशान लेकर निकले भक्त

केकड़ी: खाटू श्याम के लिए रवाना होते पदयात्री।

केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से सोमवार को खाटू श्यामजी के लिए छह दिवसीय निशान पदयात्रा रवाना हुई। शुरुआत में पदयात्रियों ने मंडा का रास्ता स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली ने बताया कि प्रधान माली, सिंटू साहू, शंकर माली ने पदयात्रियों को मौली बांधी व तिलक लगाया। इसके बाद जुलूस निकाला गया। जो सूरजपोल गेट, माणक चौक, चारभुजा मंदिर, लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड होते हुए पोकी नाडी पहुंचा। यहां पदयात्रियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद जयकारे लगाए।

10 अगस्त को पहुंचेंगे खाटू श्याम पोकी नाडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन वंदन के बाद पदयात्रियों का जत्था खाटू श्याम के लिए रवाना हो गया। पदयात्रा 10 अगस्त को खाटू श्याम पहुंचेगी। जहां दर्शन व पूजा—अर्चना के बाद ध्वज चढ़ाया जाएगा। पैदलयात्रियों में रामेश्वर शर्मा, कैलाश अजमेरा, हेमराज बांबी, गोविंद माली, अंकित सैनी, संजय सैनी, भागचंद माली, मुकेश माली, राम सैनी, नोरत सैनी, लोकेश माली, राकेश माली, राजू माली, गोपाल माली, लक्ष्मण माली, राकेश माली, कालूराम आदि शामिल है। इस मौके पर कई महिला—पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version