केकड़ी, 3 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना क्षेत्र के देवपुरा व कादेड़ा के बीच डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कादेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के लिए रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटड़ी भगवतपुरा, अजमेर निवासी बंटी जाट (25) पुत्र सुखपाल जाट एवं झांसी, उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू (26) इलाके में पाइप लाइन डालने का कार्य कर रहे है।
क्या है मामला शनिवार को शाम के समय दोनों युवक बाइक पर जा रहे थे, इसी दौरान कादेड़ा की तरफ बजरी भरने जा रहे डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए तथा दोनों घायलों को कादेड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बंटी जाट को मृत घोषित कर दिया तथा राजा बाबू को प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने लगाया जाम हादसे के बाद स्थानीय लोगों में बजरी खनन को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने सावर देवलिया मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और डम्पर चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।