Tuesday, September 9, 2025
Homeक्राइम न्यूजशॉर्ट सर्किट से सेनेटरी व पेंट्स की दुकान में भीषण आग, लाखों...

शॉर्ट सर्किट से सेनेटरी व पेंट्स की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मंगलवार शाम करीब 5 बजे केकड़ी के काजीपुरा तिराहे पर स्थित जेतवाल सेनेटरी व पेंट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया। इस घटना में करीब 50-60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारियां उठने लगी। जब तक दुकान मालिक कुछ समझ पाता चिंगारियों ने आग का रूप ले लिया और दुकान के सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

केकड़ी: आग बुझाने का प्रयास करती नगर पालिका के दमकलकर्मी।

आग ने धारण किया विकराल रूप: दुकान में ज्वलनशील सामान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते विकराल हो गई। आग की सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल तत्काल मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद दुकान में रखे ऑयल पेंट के ड्रमों में रह-रहकर धमाके होते रहे, जिसने आग को और भड़का दिया। ऑयल पेंट ने आग बुझाने में दमकलकर्मियों के लिए बड़ी चुनौती पेश की। दमकलकर्मियों ने पानी के टैंकरों और आमजन के सहयोग से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जयपुर मार्ग पर लगा जाम: आगजनी की घटना के बाद चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। घटना के दौरान जयपुर मार्ग पर जोरदार जाम लग गया। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को व्यवस्थित करते हुए मार्ग को डायवर्ट करवाया। गनीमत रही कि आग ने पास की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। घटना का पता चलते ही अफरा तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

केकड़ी: आगजनी की घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।
RELATED ARTICLES