केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 22 जुलाई मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार एक विशाल जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भगवा पताका दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तदान को पुण्य का कार्य बताते हुए सभी नागरिकों से इस नेक पहल में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।

इन मार्गों से गुजरी रैली: यह रैली नगर पालिका रंगमंच से प्रारंभ हुई, जो चौपाटी, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, शनि मंदिर, सरदार पेट्रोल पंप होते हुए पुनः नगर पालिका रंगमंच पर आकर संपन्न हुई। इस रैली में केकड़ी शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए, जिससे युवाओं में भी रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ी। विद्यार्थियों की भागीदारी ने रैली को और भी प्रभावशाली बना दिया।

लगाए जागरूकता के नारे: विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि इस रैली में शामिल विद्यार्थी और कार्यकर्ता हाथों में रक्तदान का संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर “रक्तदान महादान”, “आपका रक्त, किसी की जान”, “करें रक्तदान, बचाएं जीवन” जैसे प्रेरक नारे लिखे हुए थे। इसके साथ ही, रैली में “रक्तदान करें, जीवन बचाएं” एवं “शत्रुघ्न गौतम जिंदाबाद” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। जिससे पूरे शहर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
