Monday, December 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजसंदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ आभूषण व्यापारी का पुत्र, पिता ने दोस्ती...

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ आभूषण व्यापारी का पुत्र, पिता ने दोस्ती की आड़ में 20 लाख रुपए नकद व 120 ग्राम सोने के जेवरात हड़पने का लगाया आरोप, न्यायालय के आदेश पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज

केकड़ी, 13 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर के एक आभूषण व्यापारी ने अपने बेटे के लापता होने के बाद दो युवकों पर 20 लाख रुपए व 120 ग्राम सोने के जेवरात की धोखाधड़ी करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीर बावड़ी निवासी ऋतुराज सोनी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर बताया कि उसके पुत्र हिमांशु उर्फ मोनू (29) की बंजारा मोहल्ला निवासी रिजवान व शाहरूख पुत्र रियाज से वर्ष 2018 से दोस्ती थी। दोनों ने दोस्ती का फायदा उठाकर हिमांशु से 120 ग्राम सोने के जेवरात बनवाए, जिसकी कीमत बाद में देने का आश्वासन दिया।

बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी: इसके अलावा दोनों आरोपियों ने हिमांशु से अलग-अलग किश्तों में कुल 10.86 लाख रुपए (बुलेट मोटरसाइकिल, जमीनों के धंधे व मामा के नाम पर) हड़प लिए। नकद व जेवरात की राशि मांगने पर आरोपियों ने मोहित शर्मा, गनशुटर जावेद भाई व नावेद जैसे लोगों से जान से मारने की धमकियां दिलवाई। इसी के साथ उन्होंने धमकी देकर हिमांशु से गोल्ड लोन चुकाने के लिए 50 हजार रुपए व 7 लाख रुपए भी जमा करवा दिए। परिवादी का आरोप है कि आरोपी बेईमानी पूर्वक व धमकाकर अब तक कुल 35 लाख रुपए ले चुके है।

गत 18 नवंबर से है लापता: परिवादी सोनी ने बताया कि आरोपियों के लगातार दबाव व धमकियों के कारण उसका पुत्र हिमांशु दिनांक 18 नवंबर 2025 से अपनी मोटरसाइकिल के साथ लापता है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। सोनी ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने या तो उसे अगवा कर लिया है या उसके साथ गंभीर घटना को अंजाम दिया है। न्यायालय के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 308(2), 308(3), 308(4) व 61(2)(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES